गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों का चयन

By: Jan 18th, 2020 12:03 am

उपमंडलाधीश कमलप्रीत बोलीं, राष्ट्रीय पर्व की गरिमा अनुरूप होने चाहिएं सांस्कृतिक समारोह

कैथल – उपायुक्त सुजान सिंह के निर्देशानुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह हेतू उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने स्थानीय हिंदूकन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हॉल में विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करने उपरांत चयन किया। उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर ने सांस्कृतिक टीमों के प्रभारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों की तैयारी करवाएं। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में देशभक्ति की भावना स्पष्ट झलकनी चाहिए। इसके साथ-साथ विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति के रसों का समावेश भी होना चाहिए। राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से बनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चे तैयारियां कर रहे हैं। सभी स्कूल के इंचार्ज बच्चों को समारोह के अनुरूप तैयारियां करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी विद्यार्थी आपसी तालमेल तथा ड्रैस कोड का विशेष ध्यान रखेंगे। टीम प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि रिकोर्डिड साउंड की गुणवत्ता सही हो।  उन्होेंने बताया कि 26 जनवरी पर अयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए नवोदय विद्यालय तितरम का समूह गान, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूल की कव्वाली, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का हरियाणवी नृत्य, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की कोरियोग्राफी, हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का विभिन्न राज्यों की संस्कृति को परिभाषित करने वाली नृत्यावली को शामिल किया गया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र नरवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम पुनिया, प्रवीण, विद्यालय की प्राचार्या मोनिका कौशिक, वंदना शर्मा, योग प्रशिक्षक दिलबाग सिंह, लव शर्मा सहित सभी प्रतिभागी टीमों के प्रभारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App