गणतंत्र दिवस…शान से लहराया अपना तिरंगा

By: Jan 28th, 2020 12:16 am

रिकांगपिओ में मुख्यातिथि उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

रिकांगपिओ –जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस रिकांगपिओ के राम लीला मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्यातिथि उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि उपायुक्त गोपाल चंद ने अपने संबोधित में कहा कि 26 जनवरी का दिन देश व प्रदेश वासियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिन है । इस दिन हमारे देश में सवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और देश एक बडे़ लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पहाड़ी राज्यों को विकास की नई दिशा दिखाई है। आज प्रदेश विकास का मॉडल  राज्य बन कर उभरा है। प्रदेश में पहली बार 7 व 8 नवंबर को ग्लोवल इन्वेसटर मीट आयोजित की गई। जिसमें 96 हजार करोड से ज्यादा के निवेश प्रस्तावो के 703 एमयू हस्ताक्षरित किए गए। प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच मुख्य मंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाईन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजनाएं हिमकेयर तथा सहारा जैसी प्रमुख योजनाओं के लागू होने से प्रदेश वासी लाभांवित हो रहे है। किन्नौर जिला के विकास की चर्चा करते हुए गोपाल चंद ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान किन्नौर जिले में विकास पर कुल 85 करोड़ 77 लाख रुपए व्यय किये जा रहे है। जिसमें 70 करोड़ 88 लाख रुपए जनजातीय उपयोजनाएं 11 करोड़ 10 लाख रुपए सीमा क्षेत्र विकास व तीन करोड़ 79 लाख रुपए विशेष केंद्रीय सहायता शामिल है। जिला में पिछले दो वर्षों में 12 कि.मी नई मोटर योग्य 2.50 कि.मी जीप योग्य नई सड़कों का निर्माण किया गया तथा 31 कि.मी. सड़क की वियरिंग, 24 कि.मी सड़क की मरम्मत व रखरखाव के अतिरिक्त 7 कि.मी. सड़क की सौलिंग की गई। इस अवधि के दौरान एक पुल व नौ भवनों का निर्माण भी किया गया। जिसमें शिक्षण संस्थान,  स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग के भवन शामिल है। मुख्यातिथि ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत अब तक 2071 कार्ड बनाएं गए है और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन योजना के तहत 476 कार्ड जारी किए गए है। जिला में आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 4704 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है । इसी प्रकार हिमकेयर के तहत 4953 कार्ड बनाए गए है । सभी कार्ड धारकों को इन योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। कृषि व बागबानी के क्षेत्र में भी लोगों को कई सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इसी तरह जिला में गृहणी सुविधा योजना के तहत 2031 गैस कनैक्शन निःशुल्क प्रदान किए है। इस अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App