गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ा पुलिस का पहरा  

By: Jan 21st, 2020 12:17 am
जिला के प्रवेश द्वार भुंतर सहित सभी सीमाओं पर बढ़ने लगी चौकसी, एयरपोर्ट में भी सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट

भुंतर –देश के 71वें गणतंत्र दिवस के दौरान जिला कुल्लू में विशेष पुलिस इंतजामों के बीच देशभक्ति के कार्यक्रम होंगे। 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के बीच पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने शुरू किए हैं। इस कड़ी में जिला के प्रवेश द्वार भुंतर और बजौरा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ानी आरंभ कर दी है। पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं और सभी स्थानों पर चौकसी को बढ़ाया जा रहा है। लिहाजा, इस दौरान विशेष पुलिस पहरा जिला के विभिन्न स्थानों पर रहेगा। सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के चलते हर बार गणतंत्र दिवस से पहले सभी जिलों की सुरक्षा को बढ़ाया जाता है और इसी के तहत कुल्लू में सुरक्षा एजेंसियों की नजर अभी भी चौकस है। 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां चरम पर है और इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों का शेड्यूल फाइनल कर दिया गया है। इस दौरान जिला के विभिन्न स्थानों पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं तो मुख्य कार्यक्रम ढालपुर में होगा। इन दिनों जिला में पर्यटन सीजन पूरे यौवन पर है। सैलानी मनाली की ओर निकल रहे हैं तो मणिकर्ण और बंजार के लिए भी बड़ी संख्या में निकल रहे है। इसके अलावा दूसरी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस के अनुसार 26 जनवरी तक किसी भी वाहन या व्यक्ति की संदेह होने पर जांच के निर्देश दिए गए है। पुलिस ने तो इसके लिए विशेष नाके लगाने भी शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा रात के समय में भी पुलिस की टीम हर स्थिति को जांच रही है। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार जिला में 26 जनवरी को लेकर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं और जिला में बाहर से आने वाले किसी भी संदिग्ध पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना इस दौरान न हो सके। उधर, गणतंत्र दिवस को देखते हुए भुंतर एयरपोर्ट में भी सुरक्षा कड़ी रहेगी। राज्य के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर में यूं तो हर वक्त सुरक्षा घेरा चौकस रहता है लेकिन गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष एहतियात बरती जाती है। एयरपोर्ट निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार एयरपोर्ट में सुरक्षा घेरा कड़ा रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App