गर्ल्ज स्कूल कुनिहार में सजी संस्कृत प्रतिभा स्पर्धा

कुनिहार –हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा निर्धारित कुनिहार के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एकदिवसीय जिला स्तरीय संस्कृत प्रतिभा स्पर्धा का आयोजन किया गया। हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डाक्टर भगत वत्सल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा रहे। उनके साथ सुरेश जोशी, इंद्रपाल शर्मा, राजेश शर्मा, श्यामा नंद, आरपी जोशी, ओम प्रकाश, धनवंती देवी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में जिला के 30 विद्यालयों के 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा की स्कूलों में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें बच्चे भी उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। मुख्यातिथि गोविंद राम शर्मा ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आज स्कूलों में बच्चों को भारतीय  संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह के आयोजन की जरूरत है। आजकल के बच्चे अपनी भाषा और संस्कारों को भुल रहे हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों को संस्कृत भाषा सीखने की इच्छा उत्पन्न होगी। संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है जिसके अंदर न जाने कितने देशों की भाषा निकली है। उन्होंने हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव  डाक्टर भगत वत्सल को भी संस्कृत के ऐसे सफल आयोजनों के लिए बधाई दी।