गायों की मौत पर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने लिखा पत्र

चंडीगढ़ – इंडस्ट्रियल एरिया, फेस 1 में सीटीयू वर्कशॉप के पास स्थित गोशाला में गायों की मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा, जिस कारण अब चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने आखिरकार पशु कल्याण बोर्ड का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के एक पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को पत्र  लिखकर मौजूदा स्थिति से अवगत करने के लिए समय मांगा है। यह जानकारी देते हुए युवा नेता सुनील यादव व विनायक बंगिया ने बताया की युवा कांग्रेस ने एक पत्र के माध्यम से भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को सारी वास्तुस्थिति की जानकारी देते हुए ये पर लिखा है और कार्यकारिणी अध्यक्ष लव कुमार के नेतत्व में महासचिव आशीष गजनवी, जानु मलिक व अन्य दो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय मांगा है। यादव ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन की गोशाला में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है।