गारली-शाहतलाई सड़क बनी तालाब

By: Jan 17th, 2020 12:22 am

बिझड़ी – उपमंडल बड़सर की सड़कों पर करोड़ों रुपए के बजट से पेवर ब्लाक्स लगाने का कार्य चला हुआ है, लेकिन हैरानी की बात है कि कई जगह पेवर ब्लाक्स लगाने के बावजूद भी सड़कें तालाब बनी हुई हैं। पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को समस्या पेश आ रही है। सरकार व लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की हालत सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, बावजूद इसके सड़कों की दशा नहीं सुधर रही। बताते चलें कि कई जगह सड़क किनारे भूमि मालिकों द्वारा मिट्टी डालकर या निर्माण कर पानी को अपनी जमीन पर जाने से रोक दिया जा रहा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग भी अपने आपको असहाय पा रहा है। गारली-शाहतलाई सड़क मार्ग पर नारा मसलेहड़ा के पास सड़क के बीचोंबीच पानी खड़ा होने से तालाब बना हुआ है। अब सवाल ये है कि यदि पानी को कहीं जाने का रास्ता ही न मिले, तो विभाग पर ठीकरा फोड़ना कहां तक सही है। कई बार विभागीय अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाते हुए भी देखा गया है, लेकिन लोग अपनी जमीन पर पानी बिलकुल नहीं लेना चाहते। थोड़ी सी बारिश होने पर भी सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है। इस कारण राहगीरों सहित वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग ड्रेन पाइपलाइन बिछाकर भी समस्या हल करने को तैयार है, लेकिन फिर भी लोगों के अडि़यल रवैये के कारण समस्या हल नहीं हो पाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App