गिल्को पार्क हिल्स में मैराथन

By: Jan 28th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – गणतंत्र दिवस के मौके पर मोहाली के सेक्टर 126 स्थित गिल्को पार्क हिल्स में पंजाब को ड्रग फ्री बनाने के लिए आयोजित पंजाब विंटर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगी पूरे जोश और जज्बे से भरपूर थे सब की आंखो में जीत का लक्ष्य दिखाई दे रहा था। मैराथन शुरू होने से पहले प्रतियोगियों ने गिल्को पार्क हिल्स में वार्म अप किया। प्रतियोगिता में हाफ  मैराथन, 10 किमी व पांच किमी का आयोजन था। सुबह छह बजे गिल्को पार्क हिल्स से हॉफ  मैराथन की हरी झंडी दिखाई। इसके बाद धावकों ने निर्धारित रास्तों से दौड़ना शुरू किया। उन रास्तों पर जगह-जगह वालंटियर्स व धावकों के स्पोर्टर मौजूद रहे। हाफ  मैराथन को 01 घंटे 27 मिनट में पूरा कर सुखदेव सिंह विजेता रहे। वहीं, 02 घंटे 10 मिनट में दौड़ को पूरा कर महिला वर्ग की विजेता नीलम आर्यन रहीं । 10 किलोमीटर को 45 मिनट में पूरा कर रमिंदर भटिया और पांच किलोमीटर को 22 मिनट में पूरा कर प्रवीण सिंह विजेता रहे। वहीं, महिला वर्ग में 10 किलोमीटर 01 घंटे में पूरा कर स्वाति मित्तल और 5 किलोमीटर को 29 मिनट में पूरा कर राखी शर्मा विजेता रही। पंजाब विंटर हाफ मैराथन प्रतियोगिता का समापन गिल्को पार्क हिल्स पर हुआ, जहां गिल्को गु्रप के सीएमडी रणजीत सिंह गिल और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर तेजप्रीत सिंह गिल ने विजेता धावकों को ट्रॉफी से सम्मानित किया और उनके आगामी प्रतियोगिता की शुभकामना व्यक्त की। प्रतियोगिता के समापन के बाद गिल्को गु्रप सीएमडी रणजीत सिंह गिल ने कहा धावकों का प्रयास बहुत ही सराहनीय था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पंजाब को ड्रग फ्री बनाने का था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App