गीता के परिवार को मिले नौकरी

कुल्लू –आखिर मृत गीता देवी के परिवार को नौकरी देने की बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल तक पहुंच गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दर्दनाक मौत से सरकार पसीज गई है। लिहाजा, परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने के प्रयास में बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी पहल में जुट गए हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री से इस विषय में चर्चा की है। गीता की मौत से जहां आंगनबाड़ी कुनबा पूरी तरह  से सदमे में हैं। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से गीता देवी की दर्दनाक मौत के दूसरे दिन से लेकर ही परिवार को नौकरी दिलाने का बीड़ा उठाया था। जिस तरह से विधायक सुरेंद्र शौरी ने शुक्रवार को दिव्य हिमाचल से हुई बाचीत में कहा है कि मृत गीता देवी के परिवार को नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।  विधायक ने कहा कि उन्होंने मृत गीता देवी के परिवार को नौकरी दिलाने के साथ-साथ परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल से भी मिला है। वहीं, जिलाभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द मृत गीता देवी के परिवार को नौकरी देने का आग्रह किया है।