गुटकर अनाज मंडी के पास नाली में घुसा ट्रक

गागल –गुटकर में अनाज मंडी के पास शनिवार को फिर एक ट्रक नाली में घुस गया। गुटकर-बैहना संपर्क सड़क में इस स्थान पर बनाई गई ड्रेन में पहले भी कई बार वाहन इसमें घुसकर परेशानी का सबब बन चुके हंै। गौरतलब है कि बैहना-गुटकर सड़क पर अनाज मंडी की संपर्क सड़क जहां मिलती है, वहां पानी की निकासी के लिए एक गहरी ड्रेन बनाई गई है, जिसके किनारे सड़क के साथ समतल हैं, जिससे वाहन चालकों को नाली का आभास नहीं होता। परिणामस्वरूप आए दिन यहां वाहन इस नाली में जा घुसते हंै। शुक्रवार को भी इस स्थान पर एक सामान से लदा ट्रक उस समय नाली में घुस कर आगे से सड़क से उठ गया, जब चालक वाहन को बैक कर रहा था। गनीमत रही कि ट्रक नाली में घुसकर एक तरफ  को झुक कर टेढ़ा खड़ा हो गया और पलटा नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।  स्थानीय जनता ने लोक निर्माण विभाग से इस नाली को ठीक करके साइड में निर्देश चिन्ह लगाने की मांग की है, ताकि वाहन चालकों को सड़क के साथ सटी हुई इस नाली का आभास हो सके। यूं भी आज-कल फोरलेन निर्माण में लगे हुए भारी वाहन इस सड़क पर दिनभर दौड़ते रहते हैं, जिनके चलते इस रोड पर दुर्घटनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है।