गुरु का लंगर अस्पताल ने रचा इतिहास

By: Jan 25th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़  – गुरु का लंगर आई अस्पताल ने पुरे उत्तर भारत में ग्यारह महीनों के रिकॉर्ड समय में ‘अधिकतम कॉर्निया प्रत्यारोपण 200’ कर एक इतिहास रचा है और हॉस्पिटल के लिए ये अपने-आप में एक उपलब्धि है। गुरु का लंगर आई अस्पताल ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में 500 से अधिक कॉर्निया प्रत्यारोपण करने की उम्मीद जाहिर की है। यह जानकारी गुरु का लंगर आई अस्पताल के महासचिव हरजीत सिंह सभरवाल ने सेक्टर 18 बी चंडीगढ़  में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। इस अवसर पर गुरदीप सिंह, रविंदर सिंह, एमपीएस चावला और डा. रोहित गुप्ता सहित टीम के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। एचएस सभरवाल ने कहा कि गुरु का लंगर नेत्र अस्पताल, श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसाइटी, रजिस्टर्ड, चंडीगढ़ का एक प्रोजेक्ट है। इस अस्पताल को 10 फरवरी, 2018 को मरीजों को पूरी तरह से नि-शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा सहित विश्व स्तरीय नेत्र उपचार प्रदान करने के लिए एक नई अवधारणा और नई सोच के साथ शुरू किया गया था। सबसे अच्छी बात यह है कि इस अस्पताल में कोई कैश काउंटर नहीं है। हॉस्पिटल में नि-शुल्क नेत्र सर्जरी, मोतियाबिंद,  रेटिना इस अस्पताल में कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जाता है, इसके अलावा जरूरतमंद मरीजों के लिए रहने और लंगर की व्यवस्था भी की जाती है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में नेत्र उपचार के लिए पूरे भारत से मरीज आ रहे हैं। इस अस्पताल से अभी तक एक साल और 11 महीने में 284000 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया है। जबकि फोल्डेबल लेंस के साथ फांको तकनीक के साथ 19000 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी की गई है। अब तक 580 रेटिना सर्जरी की गई है, पीजीआई में इस सर्जरी की लागत लगभग 50,000 रुपए प्रति रोगी है, आउट अब तक 200 कॉर्निया प्रत्यारोपण किए जा चुके है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App