गुशैणी-पेखड़ी सड़क किनारे रोपी हरियाली

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

बंजार – ग्राम पंचायत नोहांडा में पर्यटन के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी समुदाय आधारित हिमालयन ईको टूरिज्म को-आपरेटिव सोसायटी गुशैणी द्वारा जन सहभागिता से पौधरोपण किया जा रहा है। यह पौधरोपण गुशैणी से पेखड़ी सड़क मार्ग के दोनों छोर पर किया जाएगा। सड़क निर्माण के दौरान यहां पर पेड़-पौधों और हरियाली को हुई क्षति की भरपाई के लिए पौधरोपण जरूरी हो गया था, ताकि पर्यावरण संतुलन और हरियाली कायम रह सके। इसलिए सोसायटी के सदस्यों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से इस सड़क मार्ग के दोनों छोर पर गुशैणी से पेखड़ी तक पूरे नौ किलोमीटर में पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत आजकल पहले चरण में कुल्थी से गुशैणी तक तीन किलोमीटर के क्षेत्र में पौधरोपण किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों जैसे देवदार, खनोर, वान, तोश व लेंथस आदि के पौधों की रोपाई की जा रही है। सोसायटी के प्रधान केशव ठाकुर का कहना है कि अभी तक वन विभाग की नर्सरी से मात्र 300 पौधे ही उपलब्ध हो सके हैं, जो पहले चरण में रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों का नर्सरी से पौधे उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया है। हिमालयन ईको टूरिज्म को-आपरेटिव सोसायटी के को-फाउंडर एवं मार्केटिंग एडवाइजर स्टीफन मार्शल का कहना है कि इनकी सोसायटी स्थानीय लोगों को जोड़ कर यहां पर पर्यटन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी कार्य कर रही है। पर्यटन के माध्यम से यहां के स्थानीय युवाओं को घरद्वार पर रोजगार मिल रहा है। हाल ही में विगत वर्ष 2019 में इनकी सोसायटी, जिसका ब्रांड नाम हिमालयन ईको टूरिज्म है, को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर कई खिताब हासिल हो चुके हैं। वहीं पर्यावरण प्रेमी दौलत भारती का कहना है कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए हर नागरिक को अपने जीवनकाल में पौधरोपण को शामिल करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App