गेहूं के लिए आसमान से बरसी राहत की फुहारें

मंडी । क्षेत्र में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। किसानों के चेहरों पर खुशी की रौनक साफ  दिख रही है। किसानों के अनुसार इस समय गेहूं की फसल को बारिश की काफी जरूरत थी तथा किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बारिश फसल के लिए अमृत है। इस बारिश से पानी नहीं बल्कि गेहूं के दाने बरसे हैं। सब्जी उत्पादक भी बारिश होने से उत्साहित हैं, क्योंकि कोहरा पड़ने से सब्जियां खराब हो रही थीं। अब बारिश होने से कोहरा से भी निजात मिलेगी और सब्जियां भी खराब नहीं होंगी।  वहीं, बारिश के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।