गोबिंदसागर किनारे हेलिपैड… बंदलाधार में बनेगा रोप-वे

सरकार ने 50 लाख रुपए की पहली किस्त की जारी; वाटर स्कूटर-स्टीमर-जैटी बनाने को भेजा प्रोपोजल, विधायक सुभाष ठाकुर ने किया खुलासा

बिलासपुर – बिलासपुर की गोबिंदसागर झील के किनारे जल्द ही भव्य हेलिपैड बनेगा। डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले इस हेलिपैड के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की पहली किस्त लोक निर्माण विभाग के पास आ गई है। जल्द ही निर्माण को लेकर टेंडर कॉल होंगे। पीडब्लयूडी ने आगामी प्रक्रिया आरंभ कर दी है। खास बात यह है कि प्रस्तावित हेलिपैड पर दो हेलिकॉप्टर एक साथ उतारे जा सकेंगे। यह खुलासा गुरुवार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया कि हेलिपैड को लेकर प्रोपोजल बनाकर भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिलते ही बजट जारी कर दिया गया है। 50 लाख रुपए पीडब्लयूडी के पास आ गए हैं। इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक हेलिपैड न होने के चलते खेल ग्राउंड में ही हेलिकाप्टर उतारे जाते हैं, लेकिन अब अलग से हेलिपैड बनाया जाएगा और यह 50 मीटर लंबा व 50 मीटर चौड़ा होगा। कुश्ती ग्राउंड से ऊपर और निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक के सामने इतनी ही ऊंचाई का लेबल बनाया जाएगा। इसके चहुंओर क्रेट लगाकर इसका स्तर ऊंचा किया जाएगा और फिर भरान करने के बाद ऊपरी सतह तैयार होने पर टायरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक आधुनिक हेलिपैड तैयार करने की योजना है जिस पर एकसाथ दो हेलिकाप्टर उतारे सकेंगे। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर पीडब्ल्यूडी ने तैयार की है और प्रोजेक्ट पर एक करोड़ अस्सी लाख रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस अहम प्रोजेक्ट को लेकर कुछ माह पहले बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत समारोह में पधारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को प्रेषित करने के लिए कहा है। सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद झील किनारे एक शानदार हेलिपैड का निर्माण करने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। बहरहाल, झील किनारे करोड़ों रुपए की लागत से एक भव्य हेलिपैड तैयार किया जाएगा। योजना का खाका तैयार हो चुका है और सरकार से पहली किश्त भी जारी हो गई है। ऐसे में जल्द ही काम शुरू होगा।