ग्रामीण बैंक के कम्प्यूटर ले उड़े चोर

By: Jan 9th, 2020 12:20 am

मैहला में चोरों ने अंजाम दी वारदात, सीसीटीवी कैमरे और तारें तोड़ीं

मैहला –चंबा-भरमौर एनएच पर राख कस्बे में स्थित हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने मंगलवार देर रात सेंध लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया। देर रात्रि वारदात का पता बुधवार सवेरे बैंक स्टाफ के परिसर में पहुंचने पर चला। बैंक स्टाफ  ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि भारी बारिश के बीच कुछ अज्ञात चोरों ने बैंक पर धावा बोल दिया। चोरों ने बैक डोर एंट्री मारते हुए सर्वप्रथम बैंक के बाहरी और स्थित खिड़की को सरिया की सहायता से तोड़ने के अलावा साथ लगी ग्रिल के पेच खोल कर बैंक में एंट्री मारी। एंट्री के साथ ही चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के समस्त तारों को तोड़ दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद चोरों ने बैंक में जगह-जगह नकदी खोजने का प्रयास किया। कुछ न मिलने के उपरांत चोरों ने तिजोरी की ओर रुख किया। सरिया की सहायता से चोरों ने तिजोरी का दरवाजा खोलने की नाकाम कोशिश की। दरवाजा न खुलने के उपरांत वे बैंक में ही सरिया इत्यादि छोड़ गए। बताया जा रहा है कि चोर बैंक से एक शील्ड व कम्प्यूटर मानीटर चुरा कर ले गए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में भादंसं की धारा 457, 380 व 427 के तहत मामला दर्ज किया है।  उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App