ग्रामीण बैंक राख में खिड़की तोड़ अंदर घुसे चोर

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

चोरों ने लगाई सेंध, सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, बैंक तिजोरी को तोड़ने का किया प्रयास

मैहला –हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक राख शाखा में गुरुवार रात चोरों ने एक बार फिर खिड़की के रास्ते घुसकर परिसर में सेंधमारी का प्रयास कर डाला।  बैंक परिसर में पिछले आठ दिनों के भीतर ही चोरों ने दूसरी बार सेंधमारी की है। चोरों ने बैंक का सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया है। इसी बीच डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने भी राख पहंुचकर स्थिति का जायजा लिया।  जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि एक बार फिर चोरों ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा राख में खिड़की के रास्ते सेंध लगाई। पिछली बार के असफल प्रयास के उपरांत इस बार चोरों ने बैंक में तिजोरी को तोड़ने के प्रयास के साथ- साथ कैश काउंटर पर रखी लेन-देन की स्लिपों को फाड़ने सहित खाता खोलने के लिए रखे आवेदनों को भी नुकसान पहुंचाया है।  बैंक परिसर में दोबारा से सेंधमारी की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर की अगुवाई में टीम मौके पर पहंुच गई। इस दौरान पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने के लिए लोगों से भी पूछताछ करने के अलावा बैंक से फिंगर व फुट प्रिंट एकत्रित सहित साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे को तोडते वक्त चोर का हुलिया कैद हो गया है।  पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है।  उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि पुलिस दल ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाएं हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर हवालात के पीछे धकेल दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App