घटिया पनीर बेचने पर 20 हजार जुर्माना

By: Jan 24th, 2020 12:19 am

बड़सर के दुकानदार पर गिरी गाज; अणु बाजार में बेसन-बेकरी बिस्कुट का भरा सैंपल,

हमीरपुर –घटिया पनीर बेचने वाले दुकानदारों को खाद्य आपूर्ति विभाग ने 20 हजार रुपए जुर्माना ठोंका है। विभागीय निरीक्षण के दौरान भरा गया पनीर का सैंपल फेल हो गया था। इसके बाद विभाग ने दुकानदार को घटिया पनीर बेचने के लिए 20 हजार रुपए की पेनल्टी डाली है, साथ ही हिदायत दी है कि इस तरह का घटिया पनीर लोगों को न बेचा जाए। अगर इस तरह का मामला दोबारा पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल विभाग द्वारा डाली गई हजारों रुपए की पेनल्टी से अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है। यह दुकानदार उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले क्षेत्र का है। दुकानदार को नोटिस भेजने के बाद दुकानदार से मिले जवाब को देखते हुए सहायक उपायुक्त द्वारा उक्त दुकानदार को 20 हजार का जुर्माना ठोंका गया है। विभाग की ओर से उक्त दुकानदार को 28 जनवरी तक जुर्माना जमा करवाने के निर्देश जारी हुए हैं। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने हमीरपुर के अणु में औचक निरीक्षण के दौरान दो खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे हैं। गुरुवार को अणु में औचक निरीक्षण पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इलाके के तमाम दुकानों की जांच की व जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। वहीं, इस दौरान एक दुकानदार के खिलाफ  दुकान में सफाई व्यवस्था ठीक न होने व खाद्य पदार्थ बेचने के विभाग के नियमों की पालना न करने की स्थिति में स्पॉट मेमो बनाया गया, जिसे जल्द ही सहायक उपायुक्त के सामने प्रेक्षित किया जाएगा। इसके आधार पर उक्त दुकानदार के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही औचक निरीक्षण पर आए अधिकारियों ने एक बेसन व बेकरी बिस्कुट का सैंपल भी भरा है, जिसे जल्द ही लैब में जांच करने के लिए भेज दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App