घराण के होनहारों पर बरसे इनाम

By: Jan 18th, 2020 12:15 am

सालाना समारोह में विधायक जीतराम कटवाल ने कार्यक्रम में शिरकत कर सम्मानित किए छात्र

झंडूता/शाहतलाई –शिक्षा व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की और ले जाती है। यह बात विधायक जीतराम कटवाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराण के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि स्कूलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा के लिए बच्चों को बेहतरीन वातावरण भी उपलब्ध करवाया जा सके।  उन्होंने बताया कि बिजली की कम वोल्टेज की समस्या हल करने के लिए  छह करोड़ 25 लाख से 33 केवी का सब-स्टेशन कोटधार की ग्राम पंचायत कोसरिया के गांव कुट बंगड़ में लगाया जाएगा, जिससे छह पंचायतों को कम वोल्टेज की समस्या निज़ात मिलेगी। उन्होंने  बताया कि कोटधार क्षेत्र  में  51 करोड़ 48  लाख विभिन्न पेयजल योजनाओ पर खर्च किए जा रहे हैं। मुख्यातिथि ने अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूल प्रबंधन को पांच हजार रुपए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए देने घोषणा की।  विद्यालय में 15 लाख रुपए से अतिरिक्त भवन बनाने के लिए घोषणा की। ग्राम पंचायत में विभिन्न संपर्क मार्गों के लिए आठ लाख  रुपए की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय  छठी कक्षा में  अंशीता, कृष, हर्ष सातवीं कक्षा में सतेज, रितेश, शिव आठवीं में तनु, सोनू, आदित्य नवमीं में निधि, साक्षी, हर्षित  दसवीं में अमन, अंजलि, अक्षित, 11वीं में कला संकाय में  शिल्पा, कंचन, अभिषेक और 12वीं में कला संकाय में ज्योति, सपना व अंकिता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व  मंडल अध्यक्ष सुभाष मन्हास, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष वीरी सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश चंद, प्रधान ग्राम पंचायत पूनम कुमारी, ग्राम पंचायत उपप्रधान राकेश चंदेल, ग्राम पंचायत प्रधान कमल चौहान, राजेश कुमार, नीरज कतना, एसडीओ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग रतन देव, जेई विद्युत मनोज कुमार, राज कुमार, एलआर कौंडल, सोमनाथ नड्डा , सुभाष  शर्मा, अंजना, राकेश, सुनीता, किरण कुमारी, विमला, कल्पना व मीनाक्षी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App