घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 3.74 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली – नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को कहा कि 2019 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या बढ़कर 14.41 करोड़ पर पहुंच गयी। यह 2018 की तुलना में महज 3.74 प्रतिशत की वृद्धि है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कुछ हद तक निराशाजनक है। हमने जेट एयरवेज के बंद होने के कारण 2019 में चुनौतियों का सामना किया, लेकिन 2020 इससे अलग रहने वाला है और हम देर-सवेर 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर की पटरी पर लौट आएंगे। वर्ष 2018 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 18.6 प्रतिशत बढ़कर 13.89 करोड़ रही थी। डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में 2.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1.30 करोड़ रही।