घुमारवीं के दकड़ी चौक में खुली डबल डांस एकेडमी

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

घुमारवीं – घुमारवीं शहर के दकड़ी चौक पर केनरा बैंक के पास स्वारा गांव के अंकित कौंडल ने डबल डांस एकेडमी का शुभारंभ अपनी दादी प्रेमी देवी के कर कमलों द्वारा करवाया। अंकित कौंडल ने बताया कि इस डांस एकेडमी को खोलने का उद्देश्य घुमारवीं उपमंडल में छिपी हुई प्रतिभाओं को निकालने का है। उन्होंने कहा कि आज के समय में रियलिटी शोज में देश के कोने-कोने से प्रतिभा ही निकल कर आ रही है जिससे कि हमने भी यह फैसला लिया कि हम भी अपने शहर में एक ऐसी अकादमी खोलेंगे जिससे बच्चे देश में अपनी प्रतिभाएं दिखा सकें। दूसरा उद्देश्य जिस तरह से युवा नशे की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और अपनी जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं ऐसे युवाओं को डबल डांस एकेडमी एक ऐसा माध्यम दे रहा है जो अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इस मौके पर डबल डांस एकेडमी ने एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंकित, सुरेश और अंजीता ने जज की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल की कनुप्रिया ने प्रथम स्थान पर रहकर नकद पुरस्कार जीता। इस मौके पर अंकित कौंडल के परिवार से उनके पिता देवी राम कौंडल जो कि लोक निर्माण विभाग में एसडीओ हैं उनकी माता उनकी बहन चाचा यशवंत और दोस्त मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App