घुमारवीं में पुल से कूदा छात्र, घायल

घर से स्कूल के लिए निकला था जमा दो का स्टूडेंट, परिवार सदस्यों के सामने उठाया कदम

घुमारवीं – घर से स्कूल के लिए प्रेक्टिकल देने निकला घुमारवीं के एक स्कूल के दस जमा दो के छात्र ने गुरुवार सुबह 60 फीट ऊंचे सीर खड्ड पुल से छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद पहले वह एक बड़े पत्थर पर गिरा, उसके बाद पानी में जा गिरा। नए पुल के निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों ने उसे खड्ड से बाहर निकाला तथा सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल छात्र को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। छात्र के छलांग लगाते ही पुल पर वाहनों का जाम लग गया। लोगों का जमावड़ा लग गया। छात्र के छलांग लगाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन, छात्र के अभी तक बयान नहीं हो पाए है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह जब छात्र  स्कूल न पहुंचा, तो स्कूल स्टाफ  ने परिजनों को फोन पर सूचित किया। जब परिजन उसकी तलाश करते हुए सीर खड्ड पुल के समीप पहुंचे, तो उसने सीर खड्ड पुल के एक किनारे से छलांग लगा दी। उधर, स्कूल प्रबंधन व स्टाफ भी अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन कर दी है, लेकिन अभी तक छात्र के पुल से छलांग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्र पढ़ाई में बेहतर था, जबकि उसके अभिभावकों का कहना है कि गुरुवार सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। यह समझ से परे है। उधर, डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।