चंदा इकट्ठा कर बहाल करवाई सड़क

केलांग-लाहुल के मालंग गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने एक बार फिर सात किलोमीटर सड़क से बर्फ हटा उसे जिला मुख्यालय से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग को खोलने के लिए उन्हें करीब आठ दिन का समय लगा। ग्रामीणों ने जहां दो किलोमीटर सड़क पर बेलचे से बर्फ को हटाया, वहीं चंदा एकत्रित कर जेसीबी मशीन के माध्यम से शेष सड़क को बहाल करवाया। मालंग गांव के युवक मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व समिति सदस्य अनिल सहगल का कहना है कि पीडब्ल्यूडी मार्च माह के बाद ही लाहुल में सड़कों की बहाली का कार्य शुरू करता है। ऐसे में जहां ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। लिहाजा मालंग गांव के ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि वे प्रशासन व पीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू किए जाने वाले सड़क बहाली के कार्य का इंतजार नहीं करेंगे और वे अपने स्तर पर गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से जोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क बहाली के कार्य के लिए जहां चंदा इकट्ठा किया, वहीं दो किलोमीटर सड़क से खुद बर्फ को हटाया। खून जमा देने वाली ठंड के बीच जहां ग्रामीणों ने बर्फ को हटाया, वहीं जेसीबी मशीन की मदद से गांव की सड़क बहाल कर जिला मुख्यालय से गांव का संपर्क जोड़ दिया। उधर, गांव के पूर्व उपप्रधान प्रेम नाथ मालपा, पवन, प्रताप, रणबीर, मोहन लाल, रमेश ने बताया कि ग्रामीण अपने गांव से तांदी डाइट तक सर्दियों के दौरान सड़क से बर्फ हटा कर वाहनों की आवाजाही को निरंतर बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि इस मार्ग से आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों को राहत मिल सके। बहरहाल लाहुल के मालंग गांव के बाशिंदों ने अपने दम पर सड़क बहाल करवा प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल डाली है।