चंबाघाट में एरिफ कंपनी ने सड़क सुरक्षा पर जागरूक किए चालक

कंडाघाट। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले वाहन चालकों सहित शिमला से कालका व कालका से शिमला जाने वाले वाहन चालकों को गुरुवार चंबाघाट में सड़क सुरक्षा को लेकर एरिफ कंपनी जो कि चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन का कार्य कर रही ने पंफ्लेट वतरित किए। साथ ही चालक शराब के नशे में वाहन तो नहीं चला रहे कि भी जांच की गई। इस अभियान में सोलन पुलिस ने कंपनी का सहयोग किया। इस अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार एरिफ कंपनी द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वें सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को कालका-शिमला एनएच-पांच पर पड़ने वाले चंबाघाट में सुबह इस अभियान को साढ़े दस बजे शुरू किया गया। इस अभियान में एरिफ कंपनी के रोड सेफ्टी के सदस्यों सहित सोलन पुलिस ने भी भाग लिया। एरिफ कंपनी के जीएम अमित मलिक ने बताया कि गुरुवार को चंबाघाट में वाहन चालकों को सोलन पुलिस की सहायता से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया, ताकि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस मौके पर एरिफ कंपनी के सेफ्टी मैनेजर अविनाश दुबे व उनकी टीम में हिमांशु, कपिल, राजेश, दिनेश, सहित नेशनल हाई-वे पट्रोलिंग प्रभारी सोलन पुलिस सीता राम, कांस्टेबल कुलदीप, विपिन उपस्थित रहे