चंबा में मनरेगा के 65597 काम पूरे

By: Jan 31st, 2020 12:23 am

उपायुक्त बोले, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 32 सामुदायिक शौचालयों का होगा निर्माण

चंबा – उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा है कि ग्रामीण विकास को लेकर हर साल करोड़ों रुपए की राशि जारी की जाती है, लेकिन ग्रामीण विकास धरातल पर भी नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के माध्यम से मनरेगा के तहत ही जिले में अब तक 65597 कार्य पूरे हो चुके हैं। ऐसा भी नहीं है कि ग्रामीण विकास में माडल कार्य नहीं हुए लेकिन अब तक खर्च हुई धनराशि के अनुपात में इस तरह के माडल कार्यों की संख्या भी उतनी ही ज्यादा होनी चाहिए। उपायुक्त विवेक भाटिया गुरूवार को रेवन्यू सभागार में आयोजित खंड विकास अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वह फील्ड में स्वयं जाकर इस तरह के माडल कार्यों या स्कीमों का जायजा ले रहे हैं और आगे भी लेंगे। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विकास खंडों में विभिन्न स्कीमों के तहत बेहतरीन कार्यों को अंजाम दें। कार्यों की उपयोगिता और गुणवत्ता में फील्ड कर्मचारियों की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। जो कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ  कार्रवाई भी होगी। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाने के लिए कहा कि कार्यों के आंकलन उसकी उपयोगिता और महत्व पर आधारित हों, तभी सही मायनों में ग्रामीण विकास दिखेगा और धन राशि का भी सदुपयोग होगा।  उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में 32 कम्युनिटी सैनिटरी कांपलेक्सेस यानी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसमें भटियात ब्लाक में 3, तीसा में 8, चंबा में 2, सलूणी में 2, मैहला में 9 और पांगी में 8 ऐसे शौचालयों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि यह शौचालय ट्विन पिट तकनीक से युक्त होने चाहिए। इन शौचालयों के डिजाइन और इसमें उपयोग होने वाली सामग्री का एक समान स्टैंडर्ड सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि सभी में एकरूपता नजर आए।  विवेक भाटिया ने यह भी कहा कि विशेष तौर से सड़कों के किनारे मौजूद शौचालयों पर रात को चमकने वाले साइन बोर्ड अवश्य लगाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App