चंबा में सुंदर-मुंदरी…  तेरा कौन प्यार हो… दूल्हा भुट्टी वाला हो…

By: Jan 14th, 2020 12:25 am

जिला भर में रही लोहड़ी की धूम , भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि के लिए मांगी दुआ

चंबा –अग्नि को तिल एवं गुड का भोग लगा कर लोगों ने लोहड़ी का पूजन किया। लोहड़ी की आहुती के साथ लोगों ने अपने पापों को भी अग्नि में भस्म कर भगवान विष्णु से सुख-शांति की प्रार्थना की। बच्चों ने भी सुंदर मुंदरी,  तेरा कौन प्यार हो दुल्हा भुट्टी वाला हो दुल्हे ने धी व्याही हो..जैसे गीत गाकर घर-घर जाकर लोहड़ी मांगी।  चंबा में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अलग-अलग ढंग से लोहड़ी त्योहार को सेलिबे्रट किया। कई स्थानों पर गांव के लोगों ने एक जगह होली की तरह आग जला कर लोहड़ी का पूजन किया, तो कई स्थानों पर परिवार के सदस्यों ने ही अग्नि में आहुती डाली। लोहड़ी एवं मकर संक्रति के उपलक्ष्य पर लोगों ने घरों में कई तरह के व्यंजन तैयार किए हैं। लोहड़ी की खिचड़ी पर सगे संबंधियों के साथ दोस्तों को भी न्यौता दिया गया। मंगलवार को मकर संक्राति के दिन सूर्य देव का भी मकर राशि में प्रवेश हो जाएगा। माना जाता ह कि सूर्य के उतरायण में प्रवेश करने से सूर्य देव लंबी छलांग लगाते है, जिससे अचानक ही दिन काफी लंबे हो जाते हैं। इसके बाद हर रोज दिनों में बढ़ोतरी होती है तथा राते छोटी होने लगती है। सोमवार को लोहड़ी व मकर संक्राति के उपलक्ष्य पर मौसम ने भी तल्ख तेवर दिखाएं। लिहाजा बाजारों में भी अधिक भीड़ नहीं जुटी। लोगों ने बारिश एवं ठिठुरती ठंड के बीच बाजार जाने की  बजाए गच्चक, रेवड़ी, चिड़वा, पोपकार्न जैसे चढ़ावे के सामान के साथ खाद्य-पीने की आइट्म्स को घर के नजदीक दुकानों में खरीद कर लोहड़ी का पूजन किया। वहीं, बारिश के बीच भी शाम के समय विभिन्न स्थानों पर लोहड़ी पूजन की रस्म को पूरा करने में इकट्ठे हुए लोगों में काफी उत्साह देखने का मिला। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App