चंबा में 85 फीसदी बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

48 हजार से ज्यादा नौनिहालों ने गटकी दवाई, आज डोर-टू डोर चलेगा अभियान, बचे हुए नौनिहालों को घर में पिलाई जाएगी दवाई

चंबा – जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी को छोड़ कर अन्य सभी ब्लॉकों में 48 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है।अभियान का शुभारंभ उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने मैडिकल कॉलेज (अस्पताल)चंबा से किया। उन्होंने अपने हाथों से नौनिहाल को दो बूंद जिंदगी की पिला कर पोलियो को जड़ से खत्म करने की बात कही। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में 509 पोलियो स्टेशन  बनाए गए थे, वहीं हरएक पोलियो बूथ पर दवाई पिलाने के लिए टीम स्थापित की गई थी। रविवार को शाम करीब पांच बजे तक चले अभियान में माताओं सहित परिवार के सदस्यों ने पोलियो स्टेशन पर पहुंच कर 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूदें पिलाई। अब सोमवार को आशा वर्कर, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता संबंधित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर छूटे हुए नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलांएगे। उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान को सफल बनाने के लिए गठित की गई टीमों को डोर-टू-डोर जाकर दवाई से वंचित रहे नौनिहालों को पोलियो की दो बूदं पिलाने के निर्देश जारी किए हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह सके। मुख्य चिक्तिसा अधिकारी चंबा राजेश गुलेरी का कहना है कि विभाग की ओर से  फाईनल किए टारगेट के करीब बच्चों को दवाई पिलाई गई है, बचे हुए नौनिहालों को डोर-टू डोर जाकर जिंदगी की दो बूंदे पिलाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App