चंबी लिंक रोड खड्ड में तबदील

By: Jan 14th, 2020 12:20 am

चंबा –जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते सुल्तानपुर से डिग्री कालेज होते हुए चंबी के लिए निकलने वाला लिंक रोड पूरी तरह से खड्ड बन गया है। गड्ढों में तबदील हुआ मार्ग बारिश के बाद तालाब बन गया है, जिससे मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों सहित राहगीर को जान जोखिम में डाल कर मार्ग का पार करना पड़ रहा है। तालाब बने मार्ग पर गुजरने वाली गाडि़यों से सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को गंदले पानी से भीगना पड़ रहा है। इसके साथ ही दोनों ओर बिखर रहे पानी की वजह मार्ग पर फिसलन का खतरा भी बढ़ रहा। छात्रों के अलावा राहगीरों की आवाजाही से गुलजार रहने वाले मार्ग का दुरूस्त करने को लेकर विभाग सहित प्रशासन को भी कई दफा अवगत करवाया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कालेज के साथ लगते मुख्या मार्ग चंबा पठानकोट से उक्त लिंक मार्ग पर एंट्री करते ही गड्ढों में तबदील तालाब बना मार्ग मार्र्ग राहगीरों का स्वागत कर रहा है। इसके अलावा चंबी तक पहुंचते समय दो पहिया सहित अन्य छोटे वाहन चालकों को जान जोखिम में डाल कर मार्ग को कोर्स करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अलावा कालेज छात्रों ने विभाग एवं प्रशासन से एक दफा फिर से मार्ग के हालात सुधारने की मांग उठाई है, ताकि मार्ग पर गुजरते समय वाहन चालकों सहित राहगीरों को किसी तरह दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App