चक्की में अवैध खनन के रास्ते बंद

By: Jan 18th, 2020 12:25 am

खड्ड में विभाग ने जेसीबी से खोदे गड्ढे, दिन-रात हो रहे खनन पर महकमा सख्त

नूरपुर –उपमंडल नूरपुर के तहत पड़ते खन्नी क्षेत्र में चक्की खड्ड में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग के कार्रवाई तेज कर दी है। विभाग ने शुक्रवार को खन्नी क्षेत्र के साथ लगती चक्की खड्ड में अवैध खनन में प्रयोग किए जाने वाले रास्तो को जेसीबी से बंद कर दिया है , ताकि अवैध खनन कर इस रास्तों से निकला न जाए। खनन विभाग ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को खनन करने के लिए जाने-आने वाले रास्ते बंद कर दिए। खनन अधिकारी नूरपुर के नेतृत्व में विभाग की टीम ने चक्की खड्ड के मौजा पैल, गुदली तथा  खन्नी में क्षेत्र में अवैध खनन के लिए बनाए गए रास्तों को जो कि अवैध खनन के लिए इस्तेमाल होते थे, को जेसीबी की मदद से गड्ढे खोद कर बंद कर दिया। खनन अधिकारी नूरपुर नीरजकांत ने बताया कि विभाग ने अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है और इसी अभियान के तहत चक्की खड्ड के मौजा पैल में अवैध खनन के लिए इस्तेमाल होने वाले रास्तों को बंद कर दिया है। विभाग की अवैध खनन के खिलाफ  कार्रवाई जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App