चट्टानों को चीर टिहरा से जुड़ा कमलाह

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

पीडब्ल्यूडी ने असंभव काम को कर दिखाया संभव, 30 किलोमीटर सफर से निजात

धर्मपुर –ऐतिहासिक व प्राचीन धार्मिक स्थल कमलाह और टिहरा के करीब पचास गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद आखिर रंग लाई और सोमवार को इसका सफल ट्रॉयल भी पूरा हुआ। कहावत है कि हालात इनसान से ज्यादा ताकतवर होते हैं, लेकिन जब जज्बा कुछ कर गुजरने का हो तो पहाड़ भी रास्ता छोड़ देते हैं। कुछ ऐसी ही मिसाल लोक निर्माण विभाग ने कमलाह को टिहरा कस्बे से जोड़कर पेश की है। करीब बीस साल पहले तक इस काम को असंभव माना जाता था और कठिन परिस्थितियों के कारण यहां के दर्जनों गांवों के लोग पलायन तक कर गए। अब मढ़ी, दबरोट, ध्वाली, गोरत, सकलाना, भद्राणा, शेरपुर, बिंगा जैसे दर्जनों गांवों की हमीरपुर से दूरी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी। वहीं हजारों लोगों की आस्था के प्रतीक बाबा कमलाहिया मंदिर में गद्दीदार, टिहरा, अवाहदेवी से आने वाले श्रद्धालुओं को 30 किलोमीटर के अतिरिक्त सफर से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत वर्ष  इस सड़क के निर्माण हेतु धन प्रावधान करके जल्द से जल्द  पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिसका लोकार्पण वह स्वयं आगामी 24 जनवरी को धर्मपुर प्रवास के दौरान करेंगे। काबिले जिक्र है कि टिहरा कमलाह धलौंन सड़क का निर्माण बेहद कठोर चट्टानों और दुर्गम तलहटी को चीर कर जनता की करीब अढ़ाई दशक पुरानी मांग को पूरा किया गया है। जिससे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। बरैहल, मंझयार, कमलाहू, घरवासड़ा, चंबा नौंण, हलौन, नरवालका, नेरी, खेड़ी, मसोत, चंदगलू सहित करीब पचास गांवों के ग्रामीण इस उपलब्धि पर फू ले नहीं समा रहे हैं तथा उन्होंने इसका श्रेय स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह को दे रहे हैं। जिनके अथक प्रयासों से वर्षों पुरानी मांग मूर्तरूप ले पाई। उधर इस संदर्भ में जयपाल नायक अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल धर्मपुर का कहना है कि कमलाह और उपतहसील टिहरा के दर्जनों गांवों को जोड़ने के लिए बनाई जा रही। इस सड़क का मकम्मल होना बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। हार्ड रॉक और दुर्गम तलहटियों के बीच सड़क निकालना चुनौती थी, जिसे निश्चित समयावधि में पूरा कर लिया गया। सोमवार को उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क का सफल ट्रॉयल किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App