चरस आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

सुंदरनगर – सुंदरनगर में 598 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार युवक की शिनाख्त पर कुल्लू से हिरासत में ली गई महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। महिला को एसीजेएम कोर्ट एक हकीकत ढांडा की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिया गया। गौर हो कि सुंदरनगर पुलिस ने बीत चार जनवरी को पालमपुर के युवक से बरामद 598 ग्राम चरस के मामले में कुल्लू जिला की एक महिला को हिरासत में लिया था। पुलिस की पूछताछ में युवक की महिला के नाम का खुलासा किया था। महिला को पकड़ने के लिए पुलिस ने एएसआई देवराज और महिला कांस्टेबल प्रेमलता की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा। टीम ने बताए गए पते पर छापा मारकर महिला को गिरफ्तार किया था। सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ में लगाए नाके के दौरान पंजाब रोडवेज की मनाली से चंडीगढ़ जा रही बस में सफर कर रहे पालमपुर के युवक से 598 ग्राम चरस बरामद की थी। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App