चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ  हो कार्रवाई

नंगल। नंगल के समाजसेवी युवाओं की बैठक लाडी घई की अध्यक्षता में कांगड़ा वेलफेयर सोसायटी मैदान में हुई, जिसमें बाजार में बिकने वाली चाइना डोर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उन्होंने लोगों को भी इस डोर को न खरीदने हेतु जागरूक करने का फैसला किया। लाडी ने बताया कि रोक के बावजूद बाजार में चाइना डोर की बिक्री धड़ले से हो रही है, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से चाइना डोर न खरीदने की अपील करते हुए कहा कि इस डोर की चपेट में आने से बेजुवान पंछी या तो मौत का ग्रास बन जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से उक्त डोर को बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की। इस मौके पर किट्टू शर्मा, दविंद्र, शुभम, सौरभ, गौरव, रोहित, हैप्पी, दीपू, साहिल, प्रवीण, जतिन, मोहित, मनदीप व बबलू इत्यादि भी उपस्थित थे।