चामुंडा में नवाजे स्पीड बाल खिलाड़ी

बड़ोई मेला मैदान में चार दिवसीय टूर्नामेंट के समापन पर पूर्व विधायक संजय रतन ने बांटे सर्टिफिकेट

चामुंडा – चामुंडा के पास बडे़ाई मेला मैदान में चल रही चार दिवसीय स्पीड बाल  प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया।  इस मौके पर  पूर्व विधायक संजय रतन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर 22 राज्यों के 14 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  चार दिन तक चली इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों से आए विभिन्न आयु वर्गों में प्रथम, द्वितीय  व तृतीय स्थान पर रहे  खिलाडि़यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडि़यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसी प्रतियोगिता  करवाई गई, जिसके अध्यक्ष विशाल मेहरा व  महासचिव मनोज मेहता ने कहा कि आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों में करवाई जाएंगी। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हम चाहते हैं कि अगली बार ऐसी खेल प्रतियोगिता ज्वालामुखी क्षेत्र में भी करवाई जाएं, जहां रहने, खाने-पीने के इंतजाम में हम आपका सहयोग करेंगे। इससे पूर्व मुख्यातिथि संजय रतन का बड़ोई मेला ग्राउंड पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।  खेलकूद प्रतियोगिता के आर्गेनाइजर ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आर्गेनाइजर कमेटी के महासचिव मनोज मेहता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का शारीरिक रूप से विकास होता है । इस मौके पर पवन गोस्वामी, पार्षद मधु , जिला परिषद सदस्य विनित धीमान, सुनील धीमान, गोल्डी, राजेश कपूर, विजय राणा, अजय राणा व अमित मेहता आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।  चार दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु के वर्ग में सीबीएसई प्रथम,  राजस्थान द्वितीय व विद्या भारती तृतीय स्थान रहीं।  17 वर्ष की आयु वर्ग में सीबीएससी प्रथम ,जे एंड के द्वितीय  व राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा।  19 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों में दिल्ली प्रथम, राजस्थान द्वितीय व तेलंगाना तेल तृतीय स्थान पर रही। 14 वर्ष आयु वर्ग में महाराष्ट्र प्रथम, राजस्थान द्वितीय व विद्या भारती तृतीय स्थान पर रही।  लड़कियों में सीबीएसई प्रथम, राजस्थान द्वितीय, विद्या भारती तृतीय रही। 19 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में दिल्ली प्रथम, राजस्थान द्वितीय व जम्मू-कश्मीर तीसरे स्थान पर रहा।