चिंतपूर्णी मंदिर की अव्यवस्था पर भड़के प्रधान सचिव

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

चिंतपूर्णी –मुख्यमंत्री जयराम के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने शनिवार को मां चिंतपूर्णी पावन पिंडी की पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के पश्चात संजय कुंडू ने मंदिर रिसेप्शन में चिंतपूर्णी में सफाई व्यवस्था खराब होने पर मंदिर ट्रस्ट की क्लास लगाई। उन्होंने तिरुपति बालाजी व स्वर्ण मंदिर अमृतसर में सफाई का उदाहरण देकर सफाई बारे मंदिर ट्रस्ट को नसीहत दी। चिंतपूर्णी में सीवरेज कार्य में देरी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने आईपीएच को तुरंत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आईपीएच अधिकारियों ने बताया कि चिंतपूर्णी में दो ट्रीटमेंट प्लान बन कर तैयार हो चुके है। धलवाड़ी प्लांट के निर्माण में जमीन का कुछ विवाद चल रहा है, जिसे शीघ्र हल कर दिया जाएगा। वहीं, 55 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक कार पार्किंग को स्थायी रूप से चालू न किए जाने वाले पूछे गए सवाल में संजय कुंडू ने मंदिर अधिकारी को तलब कर शीघ्र कार पार्किंग को चालू करने के निर्देश दिए। कार्यकारी मंदिर अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कार पार्किंग को चालू कर दिया गया है तथा पार्किंग फीस भी निर्धारित कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो आदमी कार पार्किंग मे प्रतिदिन आठ से दस वाहन ही पार्क हो रहे हैं। कार पार्किंग में करीब नौ दुकानें में  पिछले तीन वर्षों से ताले लगे हुए हैं जो अब तक किराए पर नहीं दी गई। एक अन्य व्यक्ति द्वारा भीड़ वाले दिनों में सुरक्षा कर्मचारी कम होने की शिकायत की। इस पर प्रधान सचिव संजय कुंडू ने प्रत्येक रविवार व शनिवार को सुरक्षा कर्मचारी तैनात करने के भी आदेश दिए। उन्होंने शास्त्री स्वीट शॉप से बाइपास तक रास्ते को शीघ्र ठीक करने के मंदिर अधिकारी को निर्देश दिए। संजय कुंडू ने उपस्थित सभी लोगों की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुनकर कड़ा संज्ञान लिया तथा उपायुक्त सहित आला अफसरों को शीघ्र उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App