चूड़धार को बनाएं धार्मिक पर्यटन स्थल

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

चौपाल –अपार संभावनाएं होने के बावजूद धार्मिक पर्यटन स्थल चूड़धार को अभी तक सरकारी तौर पर पर्यटन से नहीं जोड़ा गया है। चौपाल में देवदार के विशालकाय वृक्षों से घिरे सुंदर जंगल, कलकल करते झरने व पक्षियों की चहचाहट बाहर से आने वाले आंगतुकों को अपनी ओर आकर्षित करते है, जब भी बाहर से कोई व्यक्ति चौपाल आता है तो वह यहां की तारीफ  किए बिना नहीं रह सकता है। यूं तो चौपाल के दियुंदर, रियूनी, घड़ाला, लंकड़वीर, धबास, सरैन, मुनालग, काकराधार, हालदा जुब्बड़, काला बाग, देइया, थरोच लाणी सहित अनेक मनमोहक स्थल है लेकिन चूड़धार की बात अलग है। साल में लगभग छह  माह तक बर्फ  में ढका रहने वाला यह रमणीक स्थान धार्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन स्थल भी है। क्षेत्रवासी लंबे समय से इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी लोगों की इस चीरलम्बित मांग को अभी तक पूरा नहीं किया है। हालांकि चूड़धार को विकसित करने में क्षेत्रवासियों का बहुत बड़ा योगदान है। दशकों तक चूड़धार में स्वामी श्यामानन्द नाम के तपस्वी ने चूड़धार की व्यवस्था को संचालित किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App