चोर गैंग के तीन और गुर्गे अरेस्ट

मंडी से गिरफ्तार कर गगल पहुंचाए; 20 बैटरी भी बरामद, कोर्ट से मांगा जाएगा रिमांड

गगल –गगल पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन और सदस्य 20 बैटरी सहित मंडी से गिरफ्तार करके लाए। इस अंतरराज्यीय चोर गिरोह के रिमांड पर चल रहे पहले से पकड़े गए चार चोरों से की गई पूछताछ के चलते 22 जनवरी को गगल की पुलिस टीम ने मंडी से तीन और आरोपियों को चोरी की 20 बैटरियों के साथ  दबोचा। गगल पुलिस थाना के प्रभारी में मेहरदीन ने बताया कि पकड़े गए अंतरराज्यीय चोर गिरोह से काफी सुराग मिलने की संभावना है तथा इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। उल्लेखनीय है कि इन तीन और सदस्यों को पकड़े जाने के बाद आरोपियों की संख्या आठ से बढ़कर 11 हो गई है, जिसमें दस आरोपी जिला मंडी तथा एक आरोपी जिला कांगड़ा के पालमपुर का रहने वाला है। ज्ञात रहे कि गगल पुलिस द्वारा अभी तक पकड़े गए अपराधियों में यह सबसे बड़ा गिरोह पकड़ा गया है और जिस प्रकार गगल पुलिस द्वारा इस गिरोह को पकड़ा है। यह अब तक कि गगल पुलिस द्वारा सबसे बड़ी कामयाबी है। गगल थाना प्रभारी ने बताया कि यह बहुत बड़ा गिरोह है और इसके तार ओर जगह भी जुड़े हुए लग रहे है। बुधवार रात इस गिरोह के जो तीन चोर गगल पुलिस द्वारा पकड़ कर लाए गए हैं। इन चोरों को कांगड़ा के माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा और इनके भी रिमांड की मांग की जाएगी।