चौगान पांच में स्वस्थ जीवन पर टिप्स

By: Jan 11th, 2020 12:20 am

 चिकित्साधिकारी डाक्टर राजेश गुलेरी ने किया शिविर का शुभारंभ

चंबा –स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से शुक्रवार को चौगान नंबर पांच में राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम मुख्यमंत्री निरोग योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी चंबा डा. राजेश गुलेरी ने रिबन काटकर किया। इस दौरान लोगों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, हृदय संबंधी रोग की स्क्रीनिंग की गई।  शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. कर्ण हितैषी, डा. शैलजा सूर्या, स्वास्थ्य कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार, सतपाल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका राज कुमारी, चंचल कुमारी, आशा वर्कर मीना, इंदू, अंचना तथा सुमन कुमारी द्वारा बीपी, शुगर, लंबाई, वजन किया गया। जांच के उपरांत डाक्टरों द्वारा बीमारी ग्रसित लोगों का उपचार किया गया। इसके साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के सुझाव दिए गए तथा दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी, डा. जालम भारद्धाज तथा स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर ने भी लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के टिप्स दिए। डा. हरित ने बताया कि शनिवार को भी चौगान नंबर पांच पर शिविर जारी रहेगा।  उन्होंने चंबा जिला के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 18 की आयु पूरी कर चुके सभी लोग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। आगामी 13 जनवरी को गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिए उपायुक्त तथा एसपी कार्यालय परिसर, 14 जनवरी को बीडीओ कार्यालय चंबा, डीआरडीए परिसर तथा नए बस अद्गे में शिविर लगाए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App