छह ट्रैक्टरों के चालान काटे

By: Jan 31st, 2020 12:20 am

धनोटू चौक पर नाके के दौरान बीएसएल थाना पुलिस ने कसा शिकंजा

सुंदरनगर – बीएसएल थाना पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने धनोटू चौक पर लगाए नाके के दौरान अवैध खनन कर रेत-.बजरी ले जा रहे छह ट्रैक्टरों के चालान किए हैं। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों से मौके पर ही जुर्माने के रूप में 21 हजार की राशि वसूली और अन्य तीन का चालान काटने के बाद उन्हें आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय को प्रेषित किया है। बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कंसा खड्ड में कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने धनोटू चौक पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान खनन कर वहां से गुजर रहे छह ट्रेक्टरों को जांच के लिए रोका गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने कंसा खड्ड से खनन की बात कबूली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन के चालान किए और बाकी तीन के चालान के बाद उन्हें आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रेषित किया है।

सरकाघाट बाजार में कैमरे रखेंगे नजर

सरकाघाट । सरकाघाट बाजार में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और असामाजिक तत्त्वों की खैर नहीं होगी क्योंकि पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल सिंह द्वारा मुख्य बाजार से लेकर नगर पंचायत के बैहड़ वार्ड में डाकघर तक उच्च क्षमता वाले एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार उच्च क्षमता वाले कैमरे बस स्टैंड, आर्मी कैंटीन, टीहरा मोड़ और मुख्य बाजार में लगा दिए गए हैं और अन्य संवेदनशील स्थानों होटलों और सार्वजनिक स्थानों की निगरानी के लिए नगर पंचायत और आठ उच्च क्षमता वाले कैमरे लगवाने को सहमत हो गई है, जिन्हें शीघ्र ही लगा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App