जनता दरबार लगा सुनी लोगों की समस्याएं

By: Jan 19th, 2020 12:02 am

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले; जनता की दिक्कतों के समाधान के लिए अपने खून के आखिरी कतरे, सांस तक लडूंगा

अंबाला –गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अपने खून के आखरी कतरे एवं आखरी सांस तक जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लडूंगा। गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार के दिन अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाया, जिसमें प्रदेश के कौने-कौने एवं दूरदराज के क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। सभी लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने संबधिंत विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मार्क किया। जनता दरबार में विज बोले कि मैं अपनी आखरी सांस और खून के आखरी कतरे तक लोगों के लिए लड़ता रहूंगा। वे मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। गृह मंत्री अपनी कार्यशैली के लिए न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं।  विज अपने निवास पर जनता दरबार मे आने वाले लोगों को इंसाफ दिलवाने के लिए ऑन द स्पॉट फैसला और जांच के आदेश दे देते हैं, लिहाजा प्रदेश भर से लोग इसी उम्मीद से विज के निवास स्थान पर आते हैं, कि उन्हें त्वरित न्याय मिलेगा। विज के निवास स्थान पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की लाइनें प्रत्येक सप्ताह में शनिवार व रविवार को लगने वाले जनता दरबार में बढ़ती जा रही हैं, यहां अलग-अलग लाइनों में खड़ी महिलाओं एवं पुरूषों का कहना था कि उन्होंने सुना है कि श्री विज के दरबार मे इंसाफ मिलता है इसलिए उन्हें यहां इंसाफ  की उम्मीद है। इसीलिए वह गृह मंत्री अनिल विज के दरबार मे फरियाद लेकर आए हैं। गृह मंत्री के निवास के बाहर लगे जनता दरबार में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए विज को अपने घर से बाहर आकर सड़क पर ही अलग-अलग लाईनों में लगें महिलाओं एवं पुरूषों की समस्याओं को सुना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App