जबना चौहान को पीएम के गृह राज्य में मिलेगा सम्मान

By: Jan 9th, 2020 12:03 am

मंडी  – देश की युवा प्रधान एवं ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान को अब एक और सम्मान मिलने जा रहा है। हिमाचल की बेटी जबना चौहान को यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ लीडरशिप एंड गवर्नेंस पर आधारित देश की नामी एमएस यूनिवर्सिटी के तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा सम्मेलन युगांतर अवार्ड सेरेमनी के दौरान प्रदान किया जाएगा। 10 से 12 जनवरी तक चलने वाले इस राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में देशभर के चुनिंदा 600 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे। वहीं, इस अवसर पर जबना चौहान विशेष अतिथि के तौर पर भाग लेगी। साथ ही इस अवसर पर देश की युवा प्रधान जबना चौहान सम्मेलन में भाग लेने वाले युवा प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगी। जबना चौहान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की थरजून पंचायत की प्रधान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App