जल्द खुलेंगे पांच और पालना शिशु स्वागत केंद्र

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

मंडी –जिला बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जोनल अस्पताल मंडी में पालना शिशु स्वागत केंद्र पहले से ही स्थापित किया जा चुका है। एक माह के भीतर नागरिक अस्पताल सुंदरनगर, करसोग, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट तथा जंजहैली में भी पालना शिशु स्वागत केंद्र खोल दिए जाएंगे, जहां पर कोई भी व्यक्ति अनाथ बच्चे को छोड़ सकता है, ताकि बच्चे को सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सके। गर्ग ने कहा कि बालिका सुरक्षा योजना के तहत जिला में 149 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रत्येक माह एक बच्चे पर 2300 रुपए खर्च किया जा रहा है। 25 नए मामले वित्तीय अनुमोदन के लिए भिजवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में सात बाल गृह तथा एक खुला आश्रय गृह चल रहा है, जिसके तहत 381 बच्चों की देखभाल व आवासीय संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। बालगृह में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके आठ बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के असहाय बच्चों को जेजे एक्ट 2015 के तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। बैठक में सदस्य सचिव डीआर नायक, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दुनी चंद ठाकुर, डीएसपी कर्ण गुलेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेग्टा, एमओएच डा. दिनेश ठाकुर, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ओपी भाटिया, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बीआर नेगी, अशोक शर्मा और श्रम अधिकारी पीसी ठाकुर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App