जल्द शुरू हो चंबा मेडिकल कालेज भवन का काम

By: Jan 11th, 2020 12:20 am

 किशन कपूर ने मेडिकल कालेज प्रिंसीपल को दिए आदेश

चंबा –सांसद किशन कपूर ने मेडिकल कालेज चंबा के प्रिंसिपल को निर्देश देते हुए कहा कि भवन निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के पास 156 करोड रुपए की राशि पहले से मौजूद है तो निर्माण कार्य में और विलंब होना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि निर्माण चरणबद्ध आधार पर हो सकता है। वह शुक्त्रवारको बचत भवन में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। निर्माण कार्य भी समय सीमा के भीतर पूरा होना चाहिए ताकि लोगों को और बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल ने अवगत किया कि निर्माण कार्य निष्पादन एजेंसी के साथ 15 जनवरी को बैठक आयोजित की जा रही है । बैठक में मौजूद विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सांसद किशन कपूर से आग्रह किया कि वे मेडिकल कालेज में स्टाफ और अन्य आवश्यक जरूरतों को लेकर भी मामले को स्वास्थ्य मंत्रालय के समक्ष रखें ताकि चंबा मेडिकल कालेज आने वाले समय में सभी सुविधाओं में पूर्ण रूप से लैस रहे।  बैठक के दौरान सांसद ने लोगों के लिए मूलभूत आवश्यक सुविधाएं जुटाने वाले लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग और बिजली बोर्ड को कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाना सुनिश्चित बनाएं तभी विकास धरातल पर नजर आएगा। किशन कपूर ने सांसद निधि से विभिन्न विकास कार्यों को दी जाने वाली राशि के सही उपयोग को लेकर मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। बैठक में केंद्र सरकार द्धारा कार्यान्वित की जा रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अलावा इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वाटर प्रोग्राम, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, नेशनल सोशल असिस्टेन्स प्रोग्राम, समन्वित बाल विकास स्कीम, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,  स्वच्छ भारत मिशन और प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्त्रम के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई।  बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष योगराज शर्मा के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम उपाध्यक्ष जय सिंह, जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डीएस ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका,सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, आईएएस प्रोबेशनर सौरभ जस्सल, जिले के विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम, विभागों के जिला अधिकारी और समिति के गैर-सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App