जल्द शुरू हो पटवारी परीक्षा के प्रमाण पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

चयनित अभ्यर्थियों ने डीसी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

नाहन –हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व विभाग में गत माह राज्य भर में 1195 पटवारी के पदों पर की गई भर्ती परीक्षा के प्रमाण पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया जारी रखने को लेकर जिला सिरमौर के चयनित अभ्यार्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में जिला सिरमौर के चयनित अभ्यार्थियों पूर्ण सिंह, अजय सिंह, राजेश, कपिल चौहान, अक्षय चौहान, राहुल शर्मा, मनोज चौहान, अजय तोमर, राजेश, राय सिंह, रेखा चौहान, प्रिया, आयुष, देवदर्शन, गुरमीत सिंह, विकास पोसवाल, लोकेंद्र ठाकुर, नवीन चौहान, अंकुर तोमर, राहुल ठाकुर, अंकित कुमार, राजेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह आदि ने कहा है कि गत माह पटवारी के पदों पर जो भर्ती परीक्षा ली गई थी उसका परिणाम 14 दिसंबर, 2019 को घोषित किया गया था। भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया आठ, नौ व दस जनवरी के अलावा 15 जनवरी को होनी थी, परंतु यह प्रक्रिया 10 जनवरी तक चली तथा उसके बाद अचानक उसे रोक दिया गया है जिसके चलते प्रदेश भर के चयनित अभ्यार्थी तनाव में हैं। अभ्यार्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पटवारी का प्रशिक्षण 20 जनवरी से निर्धारित किया गया था जिसके कारण उन्होंने निजी क्षेत्र की नौकरियों से भी त्याग पत्र दे दिए थे। ऐसे में वह पूर्ण रूप से सड़क पर आ गए हैं तथा अब उन्हें रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। चयनित अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि चयनित अभ्यार्थियों को यह कहकर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है कि वह गलत तरीके से चयनित हुए हैं तथा भर्ती में धांधली हुई है। ऐसे में अभ्यार्थियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पटवारी परीक्षा की प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पुनः शुरू की जाए, ताकि पटवारी परीक्षा में चयनित प्रदेश भर के सैकड़ों अभ्यार्थियों को तनाव से मुक्ति मिल सके तथा उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App