जस्सी पेटवाड़ कांग्रेस में शामिल

By: Jan 18th, 2020 12:03 am

बोले, चौधरी भूपेंद्र सिंह ही कर सकते हैं भाजपा से मुकाबला

चंडीगढ़   – युवा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और हिसार के जिला पार्षद जस्सी पेटवाड़ ने अपने सैकड़ों समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। इस मौके पर सदस्य दीपेंद्र हुड्डा मौजूद थे। जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं दीपेंद्र हुड्डा ही प्रदेश का भविष्य और भाजपा का मुकाबला कर सकते हैं। इनेलो छोड़ कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वालों में प्रमुख रूप से मंजीत खैरी सरपंच.युवा जिलाध्यक्ष हिसार, प्रदीप पुनियां-युवा हलका प्रधान नारनौंद, लीला पहलवान-ब्लॉक समिति सदस्यए हरिकेश पातड़-पूर्व ट्रक यूनियन प्रधान बरवाला, संदीप दूहन.पूर्व सरपंच पेटवाड़, रामलाल कांधल पेटवाड़ए राममेहर दूहन-पूर्व जिला पार्षद, सुखबीर नंबरदार पेटवाड़, राजेंद्र पटवारी पेटवाड़, पवन बॉक्सर-प्रधान सचिव, हरियाणा युवा इनेलो, मंदीप कोहाड़-प्रचार सचिव हरियाणा युवा इनेलो, राजेंद्र हुड्डा-पेटवाड़, सुखबीर हुड्डा-पेटवाड़, आनंद वकील, हरेंद्र कापड़ी, संजय पहलवान उगालन, जोगिंद्र पहलवान समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता शामिल थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी लोगों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया। इस दौरान सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने सभी साथियों का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश के युवा साथी एकजुट होकर इस युवा-विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करें, क्योंकि आज हरियाणा का हर वर्ग इस सरकार से पीडि़त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App