जाट आंदोलन के 54 आरोपियों को किया माफ

By: Jan 17th, 2020 12:02 am

जींद – हरियाणा में फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हमले को लेकर 108 खाप पंचायतों की महापंचायत में  54 आरोपियों को माफ किये जाने का फैसला किया गया। हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र की सतरोल खाप के बुलावे पर 108 खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों की महापंचायत का आयोजन आज जाट धर्मशाला में  किया गया। लगभग तीन घंटे चली इस महापंचायत में सामूहिक रूप से इन आरोपियों पर 11 हजार रुपए गौशाला में दान देने का जुर्माना लगाया गया हालांकि पंचायत की 21 सदस्यीय कमेटी तथा कैप्टन अभिमन्यु के बड़े भाई वीर सेन ने आरोपियों पर लगाया जुर्माना माफ करने की घोषणा की। महापंचायत का संचालन विधायक सोमबीर सांगवान ने किया। जानकारी देते हुए सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान ने बताया कि पंचायत  में आरोपियों की तरफ से माफी मांगी गई जिसके बाद श्री वीर सेन ने आरोपियों को माफ करने की घोषणा की। इससे पूर्व आरोपियों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि वह इसमें प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष भूमिका, गलती या भूल-चूक के लिए वह क्षमा प्रार्थी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App