जाम में फंसी स्कूली गाडि़यां, ठंड से रोने लगे बच्चे

By: Jan 8th, 2020 12:25 am

एसडीएम कार्यालय परिसर में ड्राइविंग टेस्ट के चलते थमे पहिए, सिस्टम की खुली पोल

बैजनाथ –सोमवार बाद दोपहर जारी बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा।  बारिश व कड़ाके की ठंड के बीच में प्रशासन द्वारा एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में गाडि़यों की पासिंग व रखे गए ड्राइविंग टेस्ट निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने आए नन्हे मुन्ने बच्चों पर भारी पड़े ।  जब निजी स्कूलों में छुट्टी होने के बाद कड़ाके की पड़ती ठंड में स्कूली बच्चे घंटों जाम में फंसे रहे। मंगलवार दोपहर तीन बजे जैसे ही माउंट कार्मल स्कूल बैजनाथ व भारती विद्या पीठ के बच्चों को छुट्टी हुई । स्कूलों से एकाएक गाडि़यां निकलनी आरंभ हुई, तो मुख्य सड़क पर लगे जाम में फंस कर रह गई। आलम यह था कि जब एक घंटे तक जाम न खुला व गाडि़यों में फंसे बच्चे ठंड के कारण तंग होकर रोने लगे। लंबे इंतजार के बाद भी बच्चे अपने घरों में न पहुंचे, तो पता चला कि एसडीएम कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट व गाडि़यों की पासिंग के कारण जाम लगा है । एक तरफ  दोनों निजी स्कूलों के करीब 100 के ऊपर के वाहन सिंगल रास्ता, रही -सही कसर पासिंग करवाने आए सैकड़ों वाहनों ने पूरी कर दी। डीएसपी पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस कर्मियों को तुरंत ही जाम खुलवाने के लिए तैनात कर दिया । इस बारे में एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि हमें यह पता ही नहीं था कि ऐसी स्थिति हो गई है । जब यह पता लगा तुरंत पासिंग बंद कर दी गई और जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को कहा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App