जालपा एकेडमी-जुखाला ने जीती ट्राफियां

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

युवा स्पोर्ट्स क्लब तलेली के सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिता के दौरान जमाई धाक

डैहर –गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर डैहर उपतहसील के तलेली में युवा स्पोर्ट्स क्लब तलेली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबाल में जालपा एकेडमी कसोल और कबड्डी में युवक मंडल जुखाला ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल ट्रॉफियां अपने नाम की। युवा स्पोर्ट्स क्लब तलेली द्वारा 24 से 26 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 जनवरी को परविंदर सिंह खालसा सदस्य ऑल इंडिया अल्पसंख्यक कमीशन दिल्ली द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 38 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें से मात्र 19 टीमों ने ही प्रतियोगिता के अगले राउंड हेतु क्वालिफाई किया था। गणतंत्र दिवस पर युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया था। सुबह नौ बजे क्षेत्र के निवासी व भारतीय सेना में कार्यरत जवान अजय ठाकुर ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगें को सलाम किया गया। इस दौरान महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु  क्षेत्र के विभिन्न महिला मंडलों की महिलाओं की मध्य रस्साकस्सी, मटका फोड़, गिद्दा व समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रस्साकशी, मटका फोड़, समूह गान व एकल गान प्रतियोगिताओं में महिला मंडल सोहर ने कब्जा जमाया। महिला मंडल सोहर को सर्वश्रेष्ठ महिला मंडल घोषित किया गया। वालीबॉल का फाइनल मुकाबला जालपा एकेडमी कसोल व एसीसी बरमाणा के मध्य हुआ, जिसमें कसोल टीम ने बरमाणा को हराकर फाइनल अपने नाम किया, वहीं कबड्डी का फाइनल मुकबला युवक मंडल जुखाला व युवक मंडल ध्वाल के मध्य हुआ, जिसमें जुखाला ने ध्वाल टीम को हराकर फाईनल ट्राफी अपने नाम किया। कबड्डी का फाइनल अंडर 14 मुकाबला जालपा एकेडमी और युवक मंडल सलवाना के मध्य हुआ जिसमें जालपा टीम ने सलवाना टीम को हराया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पक़र बतौर मुख्यातिथि पूर्व वन मंत्री व पूर्व विधायक सुंदरनगर रूप सिंह ठाकुर ने शिरकत की। रूप सिंह ठाकुर ने युवा स्पोर्ट्स क्लब तलेली को स्वेच्छा से 51000 की प्रोत्साहन राशि भेंट की। इस अवसर पर युवा नेता व समाजसेवी अभिषेक ठाकुर, प्रधान चुनोल देवराज धीमान, नमिता शर्मा पूर्व प्रधान बरोटी, सत्य देव शर्मा पूर्व प्रधान जडोल, तुलसी राम पूर्व प्रधान जाम्बला, गुलाब सिंह पूर्व प्रधान खिलड़ा, प्यार सिंह राघवा पूर्व प्रधान कपाही, मनसा राम पूर्व प्रधान चुनोल, जीतराम बीडीसी सदस्य, मस्तराम पूर्व प्रधान चमुखा, शिव कुमार पूर्व पार्षद, पंकज सेन अध्यक्ष सुकेत वेलफेयर एसोसिएशन सुंदरनगर, नेहरू युवा केंद्र मंडी के स्वयंसेवी विजय कुमार, युवा स्पोर्ट्स क्लब तलेली के प्रधान नरोत्तम ठाकुर, मनोज ठाकुर, रमा देवी, अजय ठाकुर, नरेश ठाकुर और श्याम लाल धीमान के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App