जितना चाहे विरोध करो वापस नहीं होगा सीएए

By: Jan 22nd, 2020 12:08 am

गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

लखनऊ – नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक जनसभा में भारत माता की जय के नारों के बीच सपा,  कांग्रेस, बसपा, टीएमसी को नागरिकता कानून को लेकर हो रही हिंसा का जिम्मेदार ठहराया। अमित शाह ने कहा कि मैं आज डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है, करे। सीएए वापस नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं वोट बैंक के लोभी नेताओं को कहना चाहता हूं, आप इनके कैंप में जाइए। कल तक जो सौ-सौ हेक्टेयर के मालिक थे, वे आज एक छोटी सी झोपड़ी में परिवार के साथ भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि सीएए के खिलाफ  प्रचार किया जा रहा है कि इसकी वजह से इस देश के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। ममता दीदी, राहुल बाबा, अखिलेश यादव चर्चा करने के लिए सार्वजनिक मंच तलाश लो, हमारा स्वतंत्र देव चर्चा करने के लिए तैयार है। सीएए की कोई भी धारा, मुसलमान छोड़ दीजिए, अल्पसंख्यक छोड़ दीजिए, किसी भी व्यक्ति की नागरिकता ले सकती है, तो वह मुझे दिखा दीजिए। अमित शाह ने कहा कि नेहरू जी ने कहा था कि केंद्रीय राहत कोष का उपयोग शरणार्थियों को राहत देने के लिए करना चाहिए। इनको नागरिकता देने के लिए जो करना चाहिए, वह करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि दो साल पहले जेएनयू के अंदर देश विरोधी नारे लगे। मैं जनता से पूछने आया हूं कि जो भारत माता के एक हजार टुकड़े करने की बात करे, उसको जेल में डालना चाहिए या नहीं। मोदी जी ने उनको जेल में डाला और यह राहुल एंड कंपनी कह रही है कि यह बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार है।

सीएए पर 140 से अधिक याचिकाओं पर आज सुनवाई

नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सीएए को चुनौती देने और समर्थन करने वाली 140 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। चीफ  जस्टिस न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ हाई कोर्ट के समक्ष लंबित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में हस्तांतरित करने की केंद्र की याचिका पर भी सुनवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App