जिन गाडि़यों में दारू… वे वापस

By: Jan 24th, 2020 12:03 am

बीड़-बिलिंग में स्थानीय महिलाएं हर गाड़ी की ले रहीं तलाशी

बैजनाथ – पैराग्लाइडिंग के लिए विख्यात बिलिंग घाटी में दारू पीकर मस्ती करना भूल जाएं। बिलिंग घाटी के अस्तित्व के लिए अब प्रशासन के साथ स्थानीय महिला मंडल एवं पंचायत प्रतिनिधि भी यहां आने वाली हर गाड़ी की चैकिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में जहां बुधवार को करीब 15 गाडि़यों में दारू मिली थी, वहीं गुरुवार को भी यहां 14 गाडि़यों में शराब की बोतलें मिलीं। इसके चलते इन सभी लोगों को बीड़ से ही वापस भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि आए दिन बिलिंग में नशाखोरी  को लेकर जो शिकायतें मिल रही थीं, उन पर अंकुश लगाने के लिए अब बीड़ की महिलाएं आगे आईं हैं। इसके तहत साडा द्वारा रखे गए पैराग्लाइडिंग सुपरवाइजर के साथ महिलाएं अब उन वाहनों की तलाशी ले रही हैं, जो बीड़ से बिलिंग जा रहे हैं। हाल ही में बिलिंग में एक हादसा होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ ने कहा था कि बैरियर पर चैकिंग के लिए कुछ कर्मियों की तैनाती की जाएगी, मगर पुलिस कर्मियों की कमी के कारण वह संभव नहीं हो सका। ऐसे में अब बिलिंग के अस्तित्व को बचाने के लिए बीड़ के गायत्री महिला मंडल की सदस्यों ने पैराग्लाइडिंग के सुपरवाइजर के साथ बिलिंग जाने वाले हर वाहन की तलाशी का जो अभियान चलाया है, उसके चलते बुधवार को लगभग 15 गाडि़यों में दारू रखी पाई गई। ये सभी लोग बिलिंग जाने के इच्छुक थे। उन्हें पर्यटन विभाग के बीड़ स्थित बैरियर से ही वापस कर दिया। यही नहीं, गुरुवार को भी गायत्री महिला मंडल बीड़ की प्रधान संतोष कुमारी अपनी सहयोगियों व पैराग्लाइडिंग सुपरवाइजर रणविजय के साथ बैरियर पर तैनात थीं। यहां जिन गाडि़यों में दारू मिल रही थी, उन्हें वापस भेजा जा रहा था। ऐसे में कई पर्यटक बिलिंग नहीं जा पाए। इसी के चलते गुरुवार को बीड़ से बिलिंग जाने वाले पर्यटकों की तादाद में काफी कमी आई। उधर, साडा की चेयरपर्सन एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने भी बीड़ की महिलाओं की प्रसंशा की है। उन्होंने कहा कि बिलिंग के अस्तित्व को बचाने में स्थानीय महिलाएं प्रशासन की मदद कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App