जीरो प्वाइंट के पास पार्किंग बनाने की तैयारी

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

चंबा –शहर में जीरो प्वाइंट के समीप पार्किंग विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने सोमवार को मंडे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए कि इस जगह पर चरणबद्ध तरीके से बेहतर व्यवस्थाओं से युक्त पार्किंग बनाई जाएगी। चौगान के समीप प्रस्तावित पार्किंग निर्माण को लेकर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्किंग की टेक्निकल स्वीकृति एक हफ्ते में करवाएं ताकि टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी हो और निर्माण कार्य शुरू हो जाए। पर्यटन स्थल खजियार में पार्किंग की समस्या के समाधान को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि खज्जियार में पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए एफसीए के तहत मामला तैयार करवाया जाए ताकि मंजूरी मिलने के बाद भूमि को पार्किंग निर्माण के मकसद से स्थानांतरित किया जा सके।   विवेक भाटिया ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए पर चिंहित ब्लैक स्पाटों पर चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाए जाने अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग अधिकारियों को जल्द प्रपोजल तैयार करने की हिदायत दी।  बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा उपनिदेशक यनिरीक्षणद्ध को जिले के विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान स्कूलों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करके उन्हें अवगत किया जाए। उपायुक्त ने शिक्षा व्यवस्था की दृष्टि से क्त्रिटिकल स्कूलों की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। विवेक भाटिया ने कहा कि जिले में जिन 52 स्कूलों में कमरों के निर्माण का कार्य शुरू होना है उसमें गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।   उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए कंपीटिशन ओरिएंटेशन आधारित कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। आने वाले समय में समाने दी कोठी में बनने वाले स्मार्ट क्लास रूमों को इस उद्देश्य से उपयोग में लाया जाएगा।  बैठक में उपायुक्त ने ये भी कहा कि जिले के जो स्कूल बेहतरीन परीक्षा परिणाम नहीं देंगे उन्हें उपायुक्त कार्यालय से कोई भी फंड जारी नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों को जंक फूड के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के मकसद से मोटिवेशनल वीडियो तैयार किए जाएंगे। उन्होंने मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी जल्द कार्यशील करने निर्देश दिए।  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, कार्यवाहक सहायक आयुक्त रम्या चौहान, आईएएस प्रोबेशनर सौरभ जस्सल, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सुभाष कुमार व प्रिंसीपल डाइट राजेश शर्मा के अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App