जीवन को सुखी बनाने वाला तंत्र-मंत्र

By: Jan 11th, 2020 12:20 am

आप दिन भर स्वस्थ थे, अचानक ही आपकी तबीयत बिगड़ने लगी। आपकी आंखें उदास सी हो गई हैं और आपका चेहरा उतरा हुआ और बदन में दर्द है तो समझ जाइए कि आपको किसी की बुरी नजर लगी है। नजर उतारने के कई उपाय होते हैं, जैसे साबुत लाल मिर्च, नींबू या जूता-चप्पल। अगर आपको नजर लग गई है तो घबराने की बात नहीं है। नजर उतारने का घरेलू उपाय है। 5 से 7 लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर जिसे नजर लगी है, उस इनसान पर उसके आस-पास 7 बार घुमाएं…

हम अक्सर अपने आस-पड़ोस में देखते हैं कि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है।

हजारों डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी तबीयत ठीक नहीं हो रही है।

तो ऐसी स्थिति में हम टोने-टोटके की ओर जाते हैं। कई बार ये टोटके कभी न खत्म होने वाली बीमारी को भी ठीक कर देते हैं।

तो आइए जानते हैं कुछ तंत्र-मंत्र और टोटकों के बारे में जो आपके जीवन को सुखमयी बना सकते हैं।

बुरी नजर से बचने के लिए तंत्र-मंत्र

आप दिन भर स्वस्थ थे, अचानक ही आपकी तबीयत बिगड़ने लगी।

आपकी आंखें उदास सी हो गई हैं और आपका चेहरा उतरा हुआ और बदन में दर्द है तो समझ जाइए कि आपको किसी की बुरी नजर लगी है।

नजर उतारने के कई उपाय होते हैं, जैसे साबुत लाल मिर्च, नींबू या जूता-चप्पल।

अगर आपको नजर लग गई है तो घबराने की बात नहीं है। नजर उतारने का घरेलू उपाय है।

5 से 7 लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर जिसे नजर लगी है, उस इनसान पर उसके आस-पास 7 बार घुमाएं। बाद में मिर्च को जला दें।

कैसे उतारें नजर

अगर मिर्च जलाने पर मिर्च की गंध नहीं आती तो आपको इससे पता चल जाता है कि आपको नजर लगी है। लेकिन यही उपाय करने से आपके ऊपर लगाई गई बुरी नजर हट सकती है। यही प्रक्रिया चप्पल के साथ भी की जाती है, लेकिन चप्पल को जलाया नहीं जाता, बल्कि बिना किसी के टोके चप्पल को एक तरफ  रख दिया जाता है।

तंत्र-मंत्र से खटमल भगाएं

अगर आपके घर में खटमल हो गए हैं और वे रोज आपका खून चूसकर आपको तंग कर रहे हैं तो परेशान मत होइए। खटमल भगाने का सबसे सरल उपाय यह है कि जब आपको कोई खटमल दिखता है तो उसे पकड़कर उस पर हल्दी, नमक और तेल लगाकर उसे किसी सुनसान जगह पर छोड़ दें। पर ध्यान रहे कि इस पूरी प्रक्रिया के बारे में किसी को पता न चले। जीवन को सुखी और सहज बनाने वाले तंत्र-मंत्र और भी हैं जिनकी चर्चा हम अगले अंकों में भी करते रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App