जूडो में छाए एलपीयू के होनहार

जालंधर  – अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को साबित करते और स्पोर्ट्समैनशिप की भावना से ओतप्रोत, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के छह विद्यार्थियों ने खेलो इंडिया यूथ गेस-2020 गुवाहाटी (असम) में बेहतरीन स्पोर्ट्स स्किल्स का प्रदर्शन किया है। एलपीयू के विद्यार्थियों शिवा कुमार ने 60 किग्रा जूडो में स्वर्ण पदक जीता, 4 रजत पदक विजेताओं में 200 मीटर रेस में अभिनव पंवार, 66 किग्रा जूडो में कांडन बोई, +100 किग्रा जूडो में ऋतिक, 48 किग्रा जूडो में रेखा शामिल रहे; और, 48 किग्रा जूडो (पुरुष) में कांस्य पदक विजेता अंतरिम यादव हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम जो वर्ष के पहले महीने में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं, भारत में राष्ट्रीय स्तर की बहु-विषयक जमीनी लेवल से आर भ हुई खेलें हैं। खेलों का उद्देश्य देश में मौजूद प्रतिभा को खोजना है। खेलों के इस तीसरे संस्करण में, कई हजारों प्रतिभागी, एथलीट, सहायक कर्मचारी, तकनीकी अधिकारी भारत भर के सभी 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों से शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया  सपने के अनुरूप यह आयोजन भारत में खेल संस्कृति को जमीनी स्तर से ऊपर उठा कर अति प्रोत्साहित करना है और देश को खेलों के क्षेत्र में एक महान राष्ट्र बनाना है।